गुजराती लोग इतने अमीर कैसे होते हैं || Business Arjun Hindi Blogger
गुजराती लोग इतने अमीर कैसे होते हैं?
भाई साहब, पता नहीं कि आप गुजराती है कि नही। मगर मैं गुजराती हु, इस लिए जानता हूं तो शेर करता हु, इसे कृपया हमारा मिथ्याभिमान मत समजियेगा।
सब गुजराती तो नही मगर ज्यादातर गुजराती जो आप की नजर में अमीर है,इन की बात करू तो
हम लोग दिन में 18 घंटे तक काम करते है। कभी अपने काम पर आलस को सवार नही देते।
हर वक्त अपनी वर्तमान परिस्थितियों से बहेतर कल के लिए पूरे प्रयास करते है।
हम अपनी पूरी ताकत ,दूसरे की सफलता पर जलने की बजाय, अपना भविष्य संवारने में लगाते है।
हम सोचते है कि अगर अपना कोई पडौसी भी आगे बढ़ता है तो इनके पड़ोसी होने का हम गर्व करे।
हमारे साथ किसी ने धोखाधड़ी बुराई की है तो उसका बदला लेने की बजाय उसे भूलकर दुबारा महेनत करने में लग जाते है।
हम मानते है कि दो हाथो की कमाई से सिर्फ पेट भरता है। अगर आगे बढ़ना है तो दूसरों को काम दो। देश के लगभग सभी राज्य के मजदूर गुजरात और गुजरातियों को समृध्ध करते है।
अन्य राज्य के लोग कहते है कि गुजराती लोग शराब बहुत पीते है, मगर सच में तो दारू बंधी के कारण हम बरबाद नही हुए।
हम गुजराती जहा भी रहते है, वहाँ के लोगों के साथ दिल से जुड़ जाते है, अपने पड़ोसियों की मदद करने आदत हमे अपना बिजनेस बनाने में सहायता करती है।अगर आप किसी गुजराती को जानते है तो उससे दूरी की बजाय उनके नजदीक जाने की कोशिश करे, अपने आप पता चल जायेगा।
अगर किसी को शक हो तो सच जानने के लिए मोस्ट वेलकम।
और आखिर में , भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है, की कर्म ही मनुष्य का सब से बड़ा धर्म है। और कर्म किये बिना सफलता नही मिलती। किया हुआ कर्म कभी विफल नही होता । और कर्म से ही सफलता , और सफलता के साथ ही संपत्ति मिलती है।
नोट- गुजराती लोगो के बारे में बताई गई बातों को पाठकोने कुछ ही दिन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें