नौकरी करने के 7 नुकसान | What are the 7 disadvantages of having a job?

 इस पोस्ट मेंने नौकरी (Job) करने के 7 नुकसान बताएँ जो की मैनें खुद अनुभव किया है ,ये कोई निश्चित नही है सब का अपना -अपना जीवन जीने का तरीका होता है ,आशा करता हुँ आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आयेगा

 


तो चलिए जानते है नौकरी (Job) करने के 7 नुकसान

{ What are the 7 disadvantages of having a job? }

  1. अपना आत्म सम्मान तो भूल ही जाओ ।
2. 8 से 5 का समय गुलामी का होता है ।
3.एक छुट्टी का दिन होता है वो भी पेंडिंग कामों की बलि चढ़ जाता है।
4.दोस्तो से मिलना तो महीनों नहीं हो पाता ।
5.परिवार के साथ घूमना फिरना सपने के बराबर ।
6.आपके जैसा कामचोर कोई नहीं है (सीनियर की नजर में )
7.पगार मिलने पर खुशी नहीं होती ,बल्कि टेंशन होती है, किस प्रकार घर खर्च चलाया जाए।

ये सभी बातें प्राइवेट नौकरी करने वालो के लिए उपयुक्त है ।

नौकरी के फायदे :- अरे हां फायदा बताना तो भूल ही गया !!


महीने की एक , सात और दस तारीख को जो मिलता है वो फायदा ही तो है।

टिप्पणियाँ